menu-icon
India Daily

पूर्व बीजेपी चीफ दिलीप घोष पार्टी कार्यकर्ता से आज करेंगे शादी- सूत्र

Former Bengal BJP Chief Dilip Ghosh: बंगाल के पूर्व बीजेपी चीफ दिलीप घोष आज शादी करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है इनकी शादी पार्टी कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार से होगी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Former Bengal BJP Chief Dilip Ghosh

Former Bengal BJP Chief Dilip Ghosh: पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रमुख दिलीप घोष शादी करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, दिलीप अपनी पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार से शादी कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि 18 अप्रैल को कोलकाता में उनके घर पर रस्में होने की संभावना है.

बता दें कि रिंकू लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ता हैं. उन्होंने पार्टी की महिला विंग, ओबीसी फ्रंट, हैंडलूम सेल और कई अन्य अहम भूमिकाओं की जिम्मेदारी संभाली है. दिलीप घोष 60 वर्ष के हैं और अभी तक अविवाहित हैं. 

इस घटना के बाद चर्चा में आए थे दिलीप घोष: 

सूत्रों के अनुसार, कुणाल घोष और देबांग्शु भट्टाचार्य समेत कई तृणमूल नेताओं ने भी इस अवसर पर बधाई दी है. दिलीप घोष हाल ही में हुआ एक घटना के बाद चर्चा में आए थे. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने हिंदू समुदाय के सदस्यों से घर पर हथियार रखने का आह्वान किया था. हाल ही में वक्फ कानून को लेकर हिंसा काफी भड़क गई थी और इस दौरान हिंदू घरों को निशाना बनाए जाने की खबरों के बीच उन्होंने काफी बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. 

मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था जिस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है. उत्तर 24 परगना में एक पब्लिक रैली में घोष ने कहा था कि हिंदू टेलीविजन सेट, रेफ्रिजरेटर और नए फर्नीचर खरीद रहे हैं. लेकिन उनके घर में एक भी हथियार नहीं है. जब कुछ होता है, तो वे पुलिस को बुलाते रहते हैं. पुलिस आपको नहीं बचाएगी.