menu-icon
India Daily

West Bengal: ED अधिकारियों पर हमले के बाद से फरार है शाहजहां शेख, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

West Bengal ED Team Attack: ED के अधिकारियों पर हुए हमले के बाद शाहजहां शेख की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शाहजहां के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हो गया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Shahjahan Sheikh)

हाइलाइट्स

  • मुश्किल में शाहजहां शेख 
  • शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

West Bengal ED Team Attack: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के घर पर रेड करने गए ED के अधिकारियों पर हमले के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. अधिकारियों पर हुए हमले के बाद शाहजहां शेख की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शाहजहां के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को जब ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने करने गए थे तो उस समय शेख अपने घर पर ही मौजूद था. ED अधिकारियों पर हुए हमले के बाद शाहजहां शेख अपने परिवार के साथ फरार हो गया है.

लुकआउट सर्कुलर जारी

केंद्रीय जांच एजेंसियों का मानना है कि शाहजहां और उसका परिवार पश्चिम बंगाल में ही कहीं छिपा हुआ है, जिसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. शाहजहां की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उधर शाहजहां शेख के केयर टेकर ने ED के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. केयर टेकर ने आरोप लगाया है कि शाहजहां शेख की गैरमौजूदगी में बिना वारंट के ED ने उनके घर में छापा मारा और उनके घर में घुसने की कोशिश की.

समर्थकों ने ED की टीम पर किया हमला

बता दें कि शुक्रवार (5 जनवरी) को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ED टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने गई थी. ED के अधिकारियों के साथ ही सीआरपीएफ जवान भी उनके साथ है. इसी दौरान शाहजहां के समर्थकों ने ED के अधिकारियों पर हमला कर दिया था, जिसमें 3 अधिकारी जख्मी हो गए हैं. एक अधिकारी के सिर में गंभीर चोट आई है.

हिरासत में लिए गए 5 लोग

ED अधिकारियों पर हमले से पूरे बंगाल में बवाल मच गया है. बीजेपी ने रोहिंग्या के शामिल होने का आरोप लगाते हुए एनआईए जांच की मांग की है, वहीं कांग्रेस ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. फिलहाल सरबेरिया गांव में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.