पश्चिम बंगाल में फिर ED की बड़ी कार्रवाई: भारी फोर्स के साथ जांच एजेंसी ने तृणमूल नेता के घर पर मारा छापा

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर 5 जनवरी को उत्तर 24 परगना के संदेसखलाई में भीड़ ने हमला किया था. ये हमला उस वक्त हुआ था जब टीम छापेमारी के लिए टीएमसी नेता शाहजहां के आवास पर जा रही थी.

Naresh Chaudhary

West Bengal ED Action Investigation Agency Raids Trinamool Leader: पश्चिम बंगाल में फिर से ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. राशन वितरण घोटाले में नए सिरे से छापेमारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पश्चिम बंगाल के संदेशखली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर पहुंची है. बताया गया है कि इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ सीआरपीएफ की एक कंपनी समेत भारी फोर्स मौजूद है. एजेंसी की टीम करीब 24 से ज्यादा कारों के काफिले के साथ शाहजहां के आवास पर पहुंची है. स्थानीय पुलिस को भी साथ में लिया गया है.

5 जनवरी को उत्तर 24 परगना में 200 लोगों ने किया था ईडी पर हमला

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय के कई सदस्यों पर 5 जनवरी को उत्तर 24 परगना के संदेसखलाई में भीड़ ने हमला किया था. ये हमला उस वक्त हुआ था जब टीम छापेमारी के लिए शाहजहां के आवास पर जा रही थी. करीब 200 से ज्यादा स्थानीय लोगों ने अधिकारियों और उनके साथ चल रहे अर्धसैनिक बलों के वाहनों को घेर लिया था. इतना ही नहीं, भीड़ ने अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी.

इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन सभी को बंगाल के उत्तर 24 परगना के एक कस्बे बशीरहाट से पकड़ा गया था. अधिकारियों की ओर से बताया गया था कि पुलिस ने हमले के फुटेज खंगालने के बाद उन्हें उठाया गया है.

ईडी अधिकारियों पर हमले के संबंध में दर्ज हुई थी 3 एफआईआर

उधर, बंगाल पुलिस ने भी घटना के बाद तीन एफआईआर दर्ज की थीं, जिनमें से एक केस स्थानीय लोगों की शिकायत पर आधारित थी कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी इलाके में हंगामा कर रहे थे. बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने जांच एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस की जांच पर 31 मार्च तक रोक लगा दी.