West Bengal Crime Diaries: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल, एक महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया तो उसके जीजा ने उसे जान से मार दिया. जीजा का नाम अतीउर रहमान बताया जा रहा है. उसने अपनी साली का सिर धड़ से अलग कर दिया. कटे हुए सिर की मदद से पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह पूरी घटना कोलकाता के टॉलीगंज इलाके की बताई जा रही है. इसी इलाके में कूड़े के एक ढेर में महिला का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मचा. इसके बाद पुलिस ने मृतका के जीजा को हत्या के आरोप में बसुलडांगा से गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार अतीउर रहमान ने कबूल किया है कि उसने अपनी साली की हत्या की है. महिला पिछले 2 साल से अपनी पति से अलग रह रही थी. इसी वजह से रहमान उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता था. संबंध बनाने से इंकार करने पर उसने महिला का सिर धड़ से अलग करके कटा हुआ सिर ग्राहम रोड के पास कूड़े में फेंक तो शरीर का निचला हिस्सा रीजेंट पार्क के एक तलाब में फेंका. पुलिस ने कटे हुए सिर और निचले हिस्से की बॉडी को बरमाद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार मृतक महिला रीजेंट पार्क के एक घर में काम करती थी. वह हर दिन जीजा के साथ ही काम करने जाया करती थी. इस दौरान रहमान ने उससे संबंध बनाने की बात कही. लेकिन इस प्रस्ताव को मृतका ने ठुकरा दिया और जीजा से दूरी बना ली. साली ने अपने जीजा का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. इससे नाराज होकर जीजा ने उसकी हत्या कर दी.