कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में भाजपा के बंगाल बंद के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन और आगजनी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर राज्य में आग लगाने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में आग लगी तो असम, बिहार और दिल्ली तक जाएगी और फिर पीएम की कुर्सी भी गिर जाएगी. इसके जवाब में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की?
दरअसल बीते दो दिन पहले बंगाल में हुई उग्र हिंसा और फिर 100 के करीब छात्रों को अरेस्ट करने के विरोध में बीजेपी ने बंगाल में हल्ला बोल किया था, अब इसको लेकर सीएम ममता ने कोलकाता की एक रैली में कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है. 'मुझे बांग्लादेश से प्यार है लेकिन याद रखिए कि बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग देश है. मोदी बाबू कोलकाता के रेप-मर्डर केस में अपनी पार्टी का इस्तेमाल करके बंगाल में आग लगा रहे हैं. अगर आपने बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे, हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे'.
वहीं ममता बनर्जी के इस बयान को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की. हमें लाल आंखे मत दिखाइए, आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता.
बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप--मर्डर के 20 दिन बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, 'मैं घटना को लेकर निराश और डरी हुई हूं. अब बहुत हो चुका है, समाज को ऐसी घटनाओं को भूलने की खराब आदत है'.
ये भी देखें