Mamata Banerjee Dandiya Dance: देशभर में होली के त्योहार की धूम मची हुई है. इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा. हाल ही में कोलकाता में भी होली की धूम देखने को मिली है. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने होली मिलन उत्सव के मौके पर महिलााओं के साथ डांडिया खेला. साथ ही सभी को होली की शुभकामनाएं दी. सीएम का धमाकेदार डांस आप भी 'वाह' बोलने पर मजबूर हो जाएंगे.
Also Read
#WATCH | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee joined the artists performing at the Holi Utsav organised by Kolkata Municipal Corporation pic.twitter.com/zxAmFi7i72
— ANI (@ANI) March 12, 2025
कार्यक्रम से शेयर किए गए वीडियो में ममता बनर्जी को महिलाओं के साथ डांडिया करते हुए देखा गया और बाद में सीएम दलेर मेहंदी के 'बोलो तारा रा रा' गाने पर भांगड़ा करते हुए एक समूह में शामिल हुईं. सभी भारतीय त्योहारों को एक साथ मनाने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि 'सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करना चाहिए और दूसरों के कहने पर नहीं चलना चाहिए.'
सभी को अपने-अपने धर्म का करना चाहिए पालन
उन्होंने कहा कि 'बंगाल में यही होता है और यह "हिंदुस्तान की परंपरा" है. सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करना चाहिए. दूसरों की बात मत सुनो. बंगाल में सभी धर्म एक साथ रहते हैं. यह हिंदुस्तान की परंपरा है, भले ही कुछ लोग अशांति पैदा करने की कोशिश करें.' मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल बांग्लादेश, नेपाल और भूटान का प्रवेश द्वार है और इसी कारण से यह राज्य राजनीतिक रूप से जरूरी है.
'हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं'
सीएम ने कहा कि 'अगर बंगाल ठीक रहता है, तो भारत भी ठीक रहता है. बंगाल बांग्लादेश, नेपाल और भूटान का प्रवेश द्वार है. भौगोलिक और राजनीतिक रूप से यह बहुत महत्वपूर्ण है. हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हम शांति चाहते हैं. अगर बंगाल में हालात खराब होते हैं, तो हमारा देश मुश्किल में पड़ जाएगा, यह बात सभी को याद रखनी चाहिए.'