'सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन फैसला स्वीकार नहीं', SSC भर्ती घोटाले पर सीएम ममता बनर्जी का बड़ा बयान
पश्चिम बंगाल में हुए कथित एसएससी भर्ती घोटाले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आज गुरुवार (3.4.2025) को मुध्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हमारे वकील पूरे मामले की समीक्षा करेंगे. मैं जानती हूं कि उम्मीदवार काफी परेशान हैं.
पश्चिम बंगाल में हुए कथित एसएससी भर्ती घोटाले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आज गुरुवार (3.4.2025) को मुध्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हमारे वकील पूरे मामले की समीक्षा करेंगे. मैं जानती हूं कि उम्मीदवार काफी परेशान हैं. मैं सभी उम्मीदवारों से 7 अप्रैल को नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुलाकात करूंगी. मैं मानवीय आधार पर सभी उम्मीदवारों के साथ खड़ी हूं. अगर इस कदम के लिए बीजेपी मुझे जेल भेजना चाहती है तो वे ऐसा कर सकते हैं. वे मुझे इसके लिए गिरफ्तार कर सकते हैं.
वे हर समय बंगाल को ही क्यों निशाना बना रहे हैं
हावड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'एसएससी एक स्वायत्त संस्था है. हम, सरकार होने के नाते उनके काम में दखल नहीं देते. अगर कोर्ट ने नई भर्ती प्रक्रिया के लिए तीन महीने का समय दिया है तो हम मानवीय आधार पर उम्मीदवारों के साथ हैं. सुकांत मजुमदार ने कहा कि मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं....वे हर समय बंगाल को ही क्यों निशाना बना रहे हैं? मैं बंगाल में पैदा हुई और मैं बीजेपी और केंद्र सरकार के इरादों को जानती हूं.
न्याय पालिका का पूरा सम्मान करते हैं
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसएससी की भर्तियों को अवैध ठहराने के फैसले पर सीएम ममता ने कहा, 'हम न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकते. हमारे वकील इसकी समीक्षा करेंगे.'