पश्चिम बंगाल में हुए कथित एसएससी भर्ती घोटाले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आज गुरुवार (3.4.2025) को मुध्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हमारे वकील पूरे मामले की समीक्षा करेंगे. मैं जानती हूं कि उम्मीदवार काफी परेशान हैं. मैं सभी उम्मीदवारों से 7 अप्रैल को नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुलाकात करूंगी. मैं मानवीय आधार पर सभी उम्मीदवारों के साथ खड़ी हूं. अगर इस कदम के लिए बीजेपी मुझे जेल भेजना चाहती है तो वे ऐसा कर सकते हैं. वे मुझे इसके लिए गिरफ्तार कर सकते हैं.
वे हर समय बंगाल को ही क्यों निशाना बना रहे हैं
हावड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'एसएससी एक स्वायत्त संस्था है. हम, सरकार होने के नाते उनके काम में दखल नहीं देते. अगर कोर्ट ने नई भर्ती प्रक्रिया के लिए तीन महीने का समय दिया है तो हम मानवीय आधार पर उम्मीदवारों के साथ हैं. सुकांत मजुमदार ने कहा कि मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं....वे हर समय बंगाल को ही क्यों निशाना बना रहे हैं? मैं बंगाल में पैदा हुई और मैं बीजेपी और केंद्र सरकार के इरादों को जानती हूं.
Howrah: On West Bengal alleged SSC recruitment scam, CM Mamata Banerjee says, "Our lawyers will review this matter. I know candidates are depressed. I will meet them on 7th April at Netaji Indoor Stadium. I'm with candidates on humanitarian grounds. For this step, if BJP wants to… pic.twitter.com/2jV3EY08MQ
— ANI (@ANI) April 3, 2025
न्याय पालिका का पूरा सम्मान करते हैं
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसएससी की भर्तियों को अवैध ठहराने के फैसले पर सीएम ममता ने कहा, 'हम न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकते. हमारे वकील इसकी समीक्षा करेंगे.'