menu-icon
India Daily

'सोची समझी साजिश', कुणाल कामरा के 'गद्दार' वाले बयान पर एकनाथ शिंदे का आरोप

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बीबीसी न्यूज मराठी से कहा कि वह शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा स्टूडियो में तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करते, लेकिन उन्हें इस पूरे मामले में अपनी छवि खराब करने की "सोची-समझी साजिश" नजर आती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Well thought out conspiracy alleges Eknath Shinde on Kunal Kamra traitor remark

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बीबीसी न्यूज मराठी से कहा कि वह शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा स्टूडियो में तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करते, लेकिन उन्हें इस पूरे मामले में अपनी छवि खराब करने की "सोची-समझी साजिश" नजर आती है. शिंदे ने कहा, "लोकतंत्र में अभिव्यक्ति का अधिकार जरूरी है, लेकिन इसके नाम पर कुछ भी कहना और किसी के इशारे पर बोलना गलत है. उन्होंने पीएम मोदी, सीजेआई, वित्त मंत्री सीतारमण और गृह मंत्री शाह के बारे में कई बातें कही हैं. वह बार-बार ऐसे बयान दे रहे हैं."

कुणाल के पीछे कौन?
शिंदे ने सवाल उठाया, "कई एयरलाइंस ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है. उनके पीछे कौन है? मुझे चिंता नहीं; उनके खिलाफ कई आरोप लगे हैं. मैं स्टूडियो में तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करता—यह पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के कारण हुआ. यह एक सोची-समझी साजिश लगती है." यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल ने रविवार रात एक कॉमेडी शो में शिंदे पर 'गद्दार' कहकर तंज कसा.

स्टूडियो में तोड़फोड़ और कानूनी कार्रवाई
कुणाल के वीडियो के वायरल होने के बाद नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने द हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां यह वीडियो कथित तौर पर रिकॉर्ड हुआ था. इसके बाद शिवसेना नेताओं ने कुणाल के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कीं. सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम ने स्टूडियो में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. मंगलवार को कुणाल ने दूसरा वीडियो जारी कर शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा.

विवाद का असर
यह घटना महाराष्ट्र की सियासत में चर्चा का विषय बन गई है. शिंदे ने इसे साजिश करार देकर मामले को नया मोड़ दे दिया है.