महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बीबीसी न्यूज मराठी से कहा कि वह शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा स्टूडियो में तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करते, लेकिन उन्हें इस पूरे मामले में अपनी छवि खराब करने की "सोची-समझी साजिश" नजर आती है. शिंदे ने कहा, "लोकतंत्र में अभिव्यक्ति का अधिकार जरूरी है, लेकिन इसके नाम पर कुछ भी कहना और किसी के इशारे पर बोलना गलत है. उन्होंने पीएम मोदी, सीजेआई, वित्त मंत्री सीतारमण और गृह मंत्री शाह के बारे में कई बातें कही हैं. वह बार-बार ऐसे बयान दे रहे हैं."
कुणाल के पीछे कौन?
शिंदे ने सवाल उठाया, "कई एयरलाइंस ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है. उनके पीछे कौन है? मुझे चिंता नहीं; उनके खिलाफ कई आरोप लगे हैं. मैं स्टूडियो में तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करता—यह पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के कारण हुआ. यह एक सोची-समझी साजिश लगती है." यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल ने रविवार रात एक कॉमेडी शो में शिंदे पर 'गद्दार' कहकर तंज कसा.
VIDEO | In an interview on the controversy after stand-up comedian Kunal Kamra called him a 'traitor', Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde (@mieknathshinde) said, "Right to express is important in a democracy, but to say anything in guise of it and on the instruction of somebody… pic.twitter.com/MwAmF8KYaq
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2025
स्टूडियो में तोड़फोड़ और कानूनी कार्रवाई
कुणाल के वीडियो के वायरल होने के बाद नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने द हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां यह वीडियो कथित तौर पर रिकॉर्ड हुआ था. इसके बाद शिवसेना नेताओं ने कुणाल के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कीं. सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम ने स्टूडियो में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. मंगलवार को कुणाल ने दूसरा वीडियो जारी कर शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा.
विवाद का असर
यह घटना महाराष्ट्र की सियासत में चर्चा का विषय बन गई है. शिंदे ने इसे साजिश करार देकर मामले को नया मोड़ दे दिया है.