menu-icon
India Daily

मातम में बदला बारात का जश्न, मध्य प्रदेश में ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर मारे गए 13 लोग

मध्य प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बारात जा रहे 13 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 15 अन्य घायल हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Road Accident
Courtesy: Social Media

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलोदी में रविवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार बच्चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 15 अन्य घायल हो गए. मरने वाले शादी समारोह का हिस्सा थे जो राजस्थान के मोतीपुरा गांव से राजगढ़ के कुलमपुर जा रहे थे. राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बताया कि घायलों में से 13 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सिर और सीने में गंभीर चोट लगने के कारण दो लोगों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि गंभीर रूप से घायल दो लोग खतरे से बाहर हैं.

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. यह घटना राजगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर हुई. बारात में 40 से 50 लोग शामिल थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पिपलोदी गांव के पास पलट गई. दीक्षित ने बताया कि 40 से 50 लोगों के साथ बारात राजस्थान के झालावाड़ जिले के मोतीपुरा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में राजगढ़ के कुमालपुर आ रही थी. ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पिपलोदी गांव के पास पलट गई.

एक घायल व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और ट्रॉली ओवरलोड थी. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के बाद लोग उसके नीचे दब गए. देर रात जेसीबी मशीन की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई संवेदना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति मुर्मू ने एक पोस्ट में कहा, "मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान सरकार के संपर्क में है और राजस्थान पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. सीएम यादव ने एक पोस्ट में कहा, "राजगढ़ जिले के पिपलोदी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असामयिक मृत्यु की खबर बेहद दुखद है. नेता नारायण सिंह पंवार सहित कलेक्टर और एसपी राजगढ़ मौके पर मौजूद हैं. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल राजगढ़ में चल रहा है और कुछ गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है.