Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कोल्ड डे और शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल है. आने वाले दिनों में उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड अभी और बढ़ने की आशंका है. न्यूनतम तापमान में आए दिन गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी. इसके अलावा कई राज्यों में कोहरा तो कहीं बारिश होने की भी आशंका है.
निजी वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में फिलहाल तापमान में गिरावट जारी रहेगी. स्काईमेट के अनुसार आज ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तो वहीं, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, विदर्भ, केरल, लक्षद्वीप और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की आशंका जताई गई है.
वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना तो वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है.
स्काईमेट के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गंभीर कोल्ड डे तो वहीं, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल सकती है.