IMD Weather Forecast April 2025: भारत में इस समय मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. एक ओर उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और लू का कहर देखने को मिल रहा है, तो वहीं पूर्वोत्तर और पूर्वी हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का ताजा अनुमान है कि यह स्थिति कुछ दिन और बनी रह सकती है.
दिल्ली और यूपी में तेज गर्मी का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में जबरदस्त लू का असर बना हुआ है. सूरज के चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हो सकता है.
साथ ही, गोरखपुर समेत यूपी के कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जैसे इलाकों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है.
महाराष्ट्र में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड
बता दें कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में देश का सबसे अधिक तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. दूसरी तरफ, पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
दिल्ली में भी गर्मी ने पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. 2022 में यह 43.5 डिग्री सेल्सियस तक गया था, लेकिन इस बार भी हालात कुछ कम नहीं हैं.
दक्षिण भारत में भी गर्मी और उमस का दौर
इसके अलावा, झारखंड, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय कर्नाटक और केरल में भी गर्म और उमस भरा मौसम बना हुआ है. खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में रात के समय भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने 27 अप्रैल से 1 मई तक मध्य भारत और पूर्वी यूपी में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है.