Weather Update: बारिश के बाद गिरा पारा, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन; जानें अगले दो दिनों का हाल
Weather Update Today: होली के दिन उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को अचानक बादल छा गए और शाम होते-होते बारिश शुरू हो गई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
Weather Update Today: होली के दिन उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को अचानक बादल छा गए और शाम होते-होते बारिश शुरू हो गई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही संभावना जताई थी कि होली पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दोपहर तक हल्की धूप थी, लेकिन शाम को तेज़ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई, जिससे लोगों को ठंडक का अहसास हुआ.
अगले दो दिनों का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 15 और 16 मार्च को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, 16 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट बनी रह सकती है.
ओडिशा में भीषण गर्मी की चेतावनी
आपको बता दें कि ओडिशा में 14 से 18 मार्च तक भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में गर्म दिन और रातें रहेंगी, जिससे लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. झारसुगुड़ा में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि फूलबानी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा. राज्य के कई जिलों में तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक बना हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना
बताते चले कि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. शुक्रवार को मौसम विभाग ने छह जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया. शनिवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में बारिश और लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार तक बारिश जारी रहने की संभावना है. इस दौरान यातायात प्रभावित हो सकता है और दृश्यता कम हो सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.