menu-icon
India Daily

Weather Update Today: हीटवेव से झुलसेगा उत्तर भारत, कहीं-कहीं हो सकती है बारिश

Heatwave Alert: देश के उत्तरी हिस्सों में गर्मी ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू की चेतावनी दी है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Heatwave Alert
Courtesy: Social Media

Heatwave Alert: देश के उत्तरी हिस्सों में गर्मी ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू चलने की चेतावनी दी है. इन इलाकों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि दिल्ली में तापमान स्थिर बना रह सकता है.

जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम होता दिख रहा है, जिससे पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र से गर्म हवाएं उत्तर भारत की ओर बढ़ रही हैं. इन हवाओं के चलते एनसीआर समेत कई स्थानों पर तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है.

29 अप्रैल तक बनी रहेगी हीटवेव की स्थिति

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 29 अप्रैल तक और पूर्वी व मध्य भारत में 26 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. हालांकि 30 अप्रैल से पंजाब और हरियाणा में आंधी-पानी के चलते तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है.

बताते चले कि नार्थईस्ट राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. 26 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज बारिश हो सकती है. 28-29 अप्रैल को नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है. तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

पूर्वी भारत में मानसून पूर्व बारिश

बिहार, झारखंड, बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में प्री-मानसून बारिश के कारण तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इसके साथ ही, इन स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. लेकिन दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने कहा, 'फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है और तापमान इसी स्तर पर बना रहेगा.'

दक्षिण भारत में भी हल्की बारिश की संभावना

इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ जिलों में 26 और 27 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी गरज के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है.

तेज हवाओं और ओलावृष्टि का भी अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 26 से 29 अप्रैल के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. उत्तरी कर्नाटक में ओलावृष्टि भी हो सकती है.