Weather Update Today: पहाड़ों में झमाझम बारिश, लेकिन मैदानी इलाकों में आग बरसाएगी गर्मी, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट
Weather Update Today: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव संभव है.

Weather Update Today 25 March 2025: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में मौसम का बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.
बता दें कि मार्च का महीना समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, और इसी के साथ गर्मी का प्रकोप भी तेज हो रहा है. हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है, लेकिन 30 मार्च के बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है.
कहीं बारिश, तो कहीं ओलावृष्टि
वहीं बीते 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई, जबकि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और तेलंगाना में ओलावृष्टि दर्ज की गई. ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज हवाएं चलीं.
गर्मी का कहर जारी
इसके अलावा, गुजरात के सुरेंद्रनगर में देश का सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, मध्य भारत और महाराष्ट्र में तापमान 4 से 6 डिग्री तक बढ़ सकता है. पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों में तापमान में 4 से 6 डिग्री की वृद्धि होगी.