menu-icon
India Daily

Weather Update Today: मैदानी इलाकों में गर्मी तो पहाड़ों पर बर्फबारी, गर्म हवाओं से लोग बेहाल

Weather Update 17 March: मार्च के इस महीने में उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में तीव्र गर्मी का अनुभव हो रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में धूप की तीव्रता बढ़ रही है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडक बनी हुई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Weather Update 17 March
Courtesy: Social Media

Weather Update Today: मार्च महीने में उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी तेज हो गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बढ़ते तापमान के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है, वहीं पहाड़ों में ठंडक अभी भी बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं.

दिल्ली में हाल ही में हुई बारिश से मौसम में हल्की ठंडक आई थी, लेकिन अब फिर से तापमान बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 17-18 मार्च को 25-30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. इन दिनों अधिकतम तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में रहेगा शुष्क मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 17 और 18 मार्च को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 19 और 20 मार्च को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 21-22 मार्च को प्रदेश में बारिश हो सकती है.

पहाड़ों में अब भी सर्दी का असर

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद अब स्थिति सामान्य हो रही है, जिससे पर्यटन स्थलों पर फिर से रौनक लौट रही है. उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे समेत कई सड़कों पर बर्फबारी के कारण यातायात बाधित हो गया है. पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अभी भी ठंड बनी हुई है और बर्फबारी के कारण कई रास्ते बंद हैं.

मध्य प्रदेश और झारखंड में गर्मी का प्रकोप

वहीं मध्य प्रदेश में गर्मी लगातार बढ़ रही है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य के कुछ जिलों में जल्द ही बारिश हो सकती है. झारखंड में भी गर्मी बढ़ रही है और कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 19 मार्च से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.