Weather Update: देशभर में मौसम ने बदला रंग, लू के साथ कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

पिछले 24 घंटों में भारत के पश्चिमी तट और पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे मौसम में बदलाव आएगा.

Social Media

Weather Update Today: देशभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने वाला है. कुछ राज्यों में लू की स्थिति बनी रहेगी, तो वहीं कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों में अलग-अलग इलाकों में मौसम परिवर्तन देखने को मिलेगा.

आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, असम, केरल और तमिलनाडु में हुई बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया. वहीं, कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में गर्मी का असर बना रहा.

लू का प्रकोप जारी रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार, इराक के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित करेगा. गुजरात में 12 मार्च तक लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में भी अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.

इन राज्यों में होगी बारिश

वहीं 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 11 मार्च को तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 12 मार्च को भी यही स्थिति बनी रहेगी, जबकि 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है.

दिल्ली में चलेगी तेज हवा

इसके अलावा, गुजरात में जहां हीट वेव का अलर्ट है, वहीं दिल्ली में 10 मार्च से 14 मार्च तक तेज हवाएं चलेंगी. 9 मार्च को दिल्ली का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया, और 14 मार्च तक तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 14 से 18 डिग्री रहेगा, जबकि बारिश के बाद इसमें गिरावट आ सकती है.