menu-icon
India Daily

Weather Update Today: ठंड और कोहरे के बीच कई राज्यों में बरस सकते है बादल, जानें मौसम का हाल

Weather Update Today:कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास बना हुआ है. पिछले कई दिनों से समूचे उत्तर भारत में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. 21 और 22 जनवरी को तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Weather Update Today

हाइलाइट्स

  • ठंड और कोहरे से नहीं मिल रही राहत
  • कई राज्यों में बरस सकते हैं बादल

Weather Update Today: भारत में सर्दी का सितम जारी है. कोहरे और ठंडी के बीच आज कई राज्यों में बारिश होने की संभावना भी है. उत्तर भारत में शीतलहर का अटैक जारी है. अगले दो दिनों तक उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में  ठंड बढ़ सकती है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास बना हुआ है. पिछले कई दिनों से समूचे उत्तर भारत में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. 21 और 22 जनवरी को तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

घने कोहरे की संभावना
राजधानी दिल्ली समेत  पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इन राज्यों में न्यूनतम औसत तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक बना है. इन राज्यों के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक भी पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो 22 जनवरी को पंजाब  और हरियाणा में घना कोहरा छाया रह सकता है.



पूर्वी भारत के राज्यों में भी ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. 20 से 23 जनवरी तक असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.



कई राज्यों में हो सकती है बारिश
ठंड और कोहरे के बीच कई राज्यों में बारिश होने की संभावना भी है. स्काई वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बादल बरस सकते हैं.