Weather Update: बर्फीली हवाओं की चपेट में उत्तर भारत, अगले कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

Weather Update:  मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. बीते बुधवार कई राज्यों में बारिश भी हुई. बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है.

Gyanendra Tiwari

Weather Update:  उत्तर भारत में इस समय शीतलहर की चपेट में है. बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. शीतलहर के साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते बुधवार कई राज्यों में बारिश भी हुई. बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है.



कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट समेत कई अन्य इलाकों में विजिबिलिटी  500 मीटर से भी कम रही. दिल्ली में गुरुवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को दिल्ली में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम का असर का ट्रेनों और उड़ानों पर साफ देखा जा रहा है. घने कोहरे की वजह से लंबी दूरी वाली ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. बुधवार को 75 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही थीं. कोहरे की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया है.