Weather Update: उत्तर भारत में इस समय शीतलहर की चपेट में है. बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. शीतलहर के साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते बुधवार कई राज्यों में बारिश भी हुई. बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है.
Also Read
#WATCH | Uttar Pradesh: Dense fog persists as coldwave conditions continue in Moradabad. pic.twitter.com/1GvafkKUGZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2024
उत्तर प्रदेश में मंगलवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. यूपी के कई जिलों में बुधवार को बादल भी बरसे. आज भी यूपी में कोहरा छाया हुआ है. यूपी के अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Visibility Recorded (at 0530 hours IST, in metres):
— ANI (@ANI) January 4, 2024
Uttar Pradesh: Bareilly-25, Lucknow-25, Bahraich-25, Prayagraj-50, Varanasi-50, Gorakhpur-200, Sultanpur-200; Haryana-Chandigarh-Delhi: Chandigarh-25, Safdarjung-500, Palam-700; Rajasthan: Bikaner-25, Jaisalmer-50, Kota-50,…
अलीगढ़ के बाद बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, गौतमबुद्ध नगर में न्यूनतम तापमान 6.2 व आगरा में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#WATCH | As the temperature dips in Delhi, people seen sitting by the bonfire in a bid to keep themselves warm.
— ANI (@ANI) January 3, 2024
(Visuals from the Ashram area, shot at 1:00 am) pic.twitter.com/bLjacJvBzj
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से आने वाली बर्फीली हवाएं दिल्ली का तापमान गिरा रही हैं. बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 6.2 डिग्री तक भी दर्ज किया गया. ठंड के साथ पूरे दिल्ली एनसीआर में कोहरा भी छाया रहा.
#WATCH | Visuals from New Delhi railway station as coldwave grips the city. (3.1) pic.twitter.com/doQ8VBh74N
— ANI (@ANI) January 3, 2024
कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट समेत कई अन्य इलाकों में विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम रही. दिल्ली में गुरुवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को दिल्ली में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम का असर का ट्रेनों और उड़ानों पर साफ देखा जा रहा है. घने कोहरे की वजह से लंबी दूरी वाली ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. बुधवार को 75 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही थीं. कोहरे की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया है.