Heatwave: 50 नहीं 52 के पार हो गया तापमान, रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बाद बरस गए बदरा

Delhi NCR Rains: देश के कई राज्यों में पारा 50 से पार पहुंच चुका है. इसी बीच IMD ने भीषण गर्मी के कारण हीटस्ट्रोक और गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा पैदा होने की चेतावनी जारी की है. भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के चलते मौसम थोड़ा बदल गया है.

social media

Weather Update: पूरा भारत इस समय प्रचंड गर्मी का कहर झेल रहा है. राजधानी दिल्ली में  गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. बुधवार (29 मई) को राजधानी दिल्ली में अब तक का सर्वाधिक  52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इससे एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

IMD के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर का तापमान 52.3 डिग्री दर्ज हुआ. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र, आईएमडी के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी. नजफगढ़ का तापमान 50 ड्रिगी दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में इतना तापमान अभी तक कभी भी दर्ज नहीं किया गया है.