Weather Update: पूरा भारत इस समय प्रचंड गर्मी का कहर झेल रहा है. राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. बुधवार (29 मई) को राजधानी दिल्ली में अब तक का सर्वाधिक 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इससे एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
IMD के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर का तापमान 52.3 डिग्री दर्ज हुआ. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र, आईएमडी के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी. नजफगढ़ का तापमान 50 ड्रिगी दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में इतना तापमान अभी तक कभी भी दर्ज नहीं किया गया है.
Delhi's Mungeshpur records the highest temperature of 51.4°C: IMD pic.twitter.com/i1ESWgiEep
— ANI (@ANI) May 29, 2024
लू का अलर्ट जारी
प्रचंड गर्मी और अब तक के सर्वाधिक तापमान के मद्देनजर मौसम विभाग ने दिल्ली में गंभीर लू का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के अलावा बिहार और पूरे उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. बिहार के बेगूसराय में आज भीषण गर्मी से कई छात्राएं स्कूल में बेहोश होकर गिर गईं, जिसके बाद इन सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
देश के कई राज्यों में पारा 50 से पार
बिहार के अलावा देश के कई राज्यों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. आईएमडी ने आने वाले दिनों में और भी भीषण गर्मी पड़ने के संकेत दिए हैं. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति आ सकती है.
आईएमडी ने दी हीटस्ट्रोक की चेतावनी
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि भीषण गर्मी के कारण लोगों में हीटस्ट्रोक का खतरा पैदा हो सकता है, इसलिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. आईएमडी ने लोगों को ज्यादातर समय घर के अंदर रहने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, सूती कपड़े पहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा कि बच्चे, जवानों के साथ-साथ हर उम्र के लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें.
दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, बारिश से राहत
भीषण गर्मी के बीच बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अचानक से मौसम ने करवट ली. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्कि बारिश हुई. हल्कि बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत देने का काम किया है. बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. बारिश के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट भी आई है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं. लोग वहां भी तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली में शुरू हुई बारिश #DelhiWeather #Heatwave से मिली राहत pic.twitter.com/bfoCrsTi6C
— POOJA TRIPATHI (@shalki_pj) May 29, 2024