Weather Update: कई राज्यों में बारिश ने बढ़ाई सिहरन, ठंड ने मेरठ में तोड़ा रिकॉर्ड, यातायात हुई प्रभावित

Weather Update: राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में हुई बारिश से तापमान और गिर गया है. घने कोहरे की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित है. 150 से अधिक उड़ानें और 30 से अधिक ट्रेनें देरी से चली.

Weather Update: बुधवार तड़के सुबह हुई बारिश ने राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में कंपकंपी बढ़ा दी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 25 जनवरी के बाद ही मौसम के हालात में सुधार होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मेरठ में ठंड ने पिछले 21 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मंगलवार को मेरठ का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

इन जगहों पर हुई बारिश 

भारतीय मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही हल्की बारिश की चेतावनी दी थी. जिसके बाद बुधवार सुबह हुई बारिश ने ठंड का सितम और भी ज्यादा बढ़ा दिया. राजधानी दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ हरियाणा, पंजाब, आगरा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, बुलंदशहर में भी बारिश ने सिहरन बढ़ा दी है. 

मेरठ में टूटा रिकॉर्ड तो अयोध्या में रहा ये हाल 

मंगलवार को मेरठ में ठंड ने  न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस के साथ पिछले 21 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जबकि ठंड के सितम में उत्तर प्रदेश का अयोध्या दूसरे स्थान पर रहा. अयोध्या का तापमान 2.5 डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कानपुर और मुजफ्फरनगर में तापमान 2.6 डिग्री दर्ज हुआ. इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारे में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई. जबकि धूप निकलने के बाद अधिकतर इलाकों के तापमान में बदलाव देखा गया. 

इतनी उड़ाने हुई प्रभावित, ट्रेनें चल रही लेट 

घने कोहरे का असर सबसे ज्यादा यातायात पर पड़ता दिख रहा है. इसकी वजह से यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित हुई. वहीं 10 से ज्यादा विमानों को निरस्त किया गया. इसके साथ ही धुंध और कोहरे के कारण रेल यातायात पर भी काफी असर पड़ रहा है. कोहरे के कारण मंगलवार को 30 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से दिल्ली पहुंची.