Weather Update: बुधवार तड़के सुबह हुई बारिश ने राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में कंपकंपी बढ़ा दी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 25 जनवरी के बाद ही मौसम के हालात में सुधार होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मेरठ में ठंड ने पिछले 21 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मंगलवार को मेरठ का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही हल्की बारिश की चेतावनी दी थी. जिसके बाद बुधवार सुबह हुई बारिश ने ठंड का सितम और भी ज्यादा बढ़ा दिया. राजधानी दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ हरियाणा, पंजाब, आगरा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, बुलंदशहर में भी बारिश ने सिहरन बढ़ा दी है.
मंगलवार को मेरठ में ठंड ने न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस के साथ पिछले 21 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जबकि ठंड के सितम में उत्तर प्रदेश का अयोध्या दूसरे स्थान पर रहा. अयोध्या का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कानपुर और मुजफ्फरनगर में तापमान 2.6 डिग्री दर्ज हुआ. इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारे में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई. जबकि धूप निकलने के बाद अधिकतर इलाकों के तापमान में बदलाव देखा गया.
#WATCH | Delhi: Passengers at New Delhi Railway Station face difficulties as several trains are running off-schedule due to bad weather pic.twitter.com/3PJjsIUbOF
— ANI (@ANI) January 24, 2024
घने कोहरे का असर सबसे ज्यादा यातायात पर पड़ता दिख रहा है. इसकी वजह से यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित हुई. वहीं 10 से ज्यादा विमानों को निरस्त किया गया. इसके साथ ही धुंध और कोहरे के कारण रेल यातायात पर भी काफी असर पड़ रहा है. कोहरे के कारण मंगलवार को 30 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से दिल्ली पहुंची.