Weather Update: उत्तर भारत में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड से लोग बेहाल है. कई राज्यों में बीते कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. गर्म कपड़े पहनने के बाद भी कांपते हुए नजर आ रहे हैं. कई राज्यों में बीते कई दिनों से बारिश दर्ज की जा रही है. इसी बीच मौसम विभाग की ओर से आज फिर कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज से 28 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ मध्यम दौर की संभावना है. इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिणी झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है. तो वहीं, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है.
वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और बिहार के कुछ स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है. इसके अलावा उत्तरी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में कोहरा छा सकता है. कोल्ड डे की अगर हम बात करें तो आज पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.