Weather Update Today: देश के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. इसी कड़ी में मौसम विभाग की ओर से देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है. कई राज्यों में हल्की तो वहीं कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले 5 दिन तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज और कल हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम, उत्तर-पूर्व बिहार में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं ओडिशा के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: अब भारत के आसमान की रखवाली करेंगे ये हथियार, वायुसेना ने इन खास वेपंस को खरीदने की बनाई प्लानिंग
मौसम विभाग की ओर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, लक्षद्वीप के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, अंडमान व निकोबार में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से यूपी, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill Passed: दोनों सदनों में पास हुआ महिला आरक्षण विधेयक, जानें अब आगे क्या होगा, एक क्लिक में जानें सबकुछ