Weather Update: दिल्ली में बढ़ने वाला है सर्द का सितम, जानें दिल्ली समेत देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी में सर्द का सितम और बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार बीते कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली में तेज हवाएं आ रही हैं.
Weather Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी में सर्द का सितम और बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार बीते कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली में तेज हवाएं आ रही हैं. सोमवार को उत्तर-पश्चिम की ओर से आने वाली इन हवाओं की रफ्तार और तेज हुई है जिसके चलते सुबह और शाम के समय ठिठुरन देखने को मिल रही है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.1 दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन देखने को मिल सकती है. दरअसल, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी तो वहीं दक्षिण भारत में जारी बारिश के चलते मैदानी इलाकों में ठिठुरन देखने को मिल रही है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तरी तमिलनाडु, उत्तरी केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी देखने को मिली है.
इन जगहों पर हुई बर्फबारी
पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग, बांदीपुर, साधना टॉप, गुरेज़ घाटी, मुगल रोड, माछिल क्षेत्र आदि के कुछ हिस्सों में कुछ बर्फबारी हुई. बर्फबारी की गतिविधियां शनिवार से शुरू हुई है और रविवार सुबह तक देखने को मिली. बर्फबारी के चलते मुगल रोड भी बंद कर दिया गया था. पश्चिमी विक्षोभ जो 16 और 17 तारीख को पूरे क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी देता हुआ चला गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इतनी भारी बर्फबारी के कारण पर्यटक गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में फंस गए थे.