menu-icon
India Daily

Weather Update: उत्तर भारत में ठंड की मार जारी, घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, अगले 3 दिन तक येलो अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरा से परेशानी. दिन में खिली धूप ने थोड़ी राहत दी, लेकिन शाम होते ही फिर बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Weather Update:

हाइलाइट्स

  • उत्तर भारत में शुक्रवार को भी कड़ाके की ठंड पड़ी
  • कई दिनों के बाद दोपहर में खिली धूप ने थोड़ी राहत दी

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में खून जमा देने वाली शीतलहर का कहर जारी है. दिल्ली की ठंड ने शिमला और मसूरी को भी पीछे छोड़ दिया है.  कंपकंपाती ठंड के साथ कोहरे के डबल अटैक ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. आज सुबह दिल्ली का पारा गिरकर 3.6 डिग्री पर पहुंच गया. फिलहाल इससे राहत मिलने की कोई संभावना अभी नजर नहीं आ रही है. 

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

शुक्रवार को भी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान रहे. दिन में खिली धूप ने थोड़ी राहत दी, लेकिन शाम होते ही फिर बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर यूपी-बिहार तक के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान तीन से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

अमृतसर सबसे ठंडा

इसी बीच, पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान अमृतसर सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. फिलहाल कोहरे से भी कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अगले दो दिनों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा रहेगा. इसका असर ट्रेन और हवाई यातायात के साथ सड़क पर यात्रा पर भी पड़ेगा.

कोल्ड डे जारी

वहीं, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में दो दिन कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. 

तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और लक्षद्वीप द्वीपों में अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

तापमान पर एक झलक

जम्मू में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। जम्मू में रात का तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, श्रीनगर में माइनस चार डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 3.2 डिग्री, लेह में माइनस 11.2 डिग्री, कटड़ा में 6.2 डिग्री सेल्सियस ठंडा तापमान दर्ज हुआ है.