menu-icon
India Daily

ठंड की चपेट में उत्तर भारत; घने कोहरे के चलते हादसों में 17 लोगों की मौत, कई ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित

Weather update: मंगलवार से बुधवार की रात तक  उत्तर प्रदेश, से पंजाब व राजस्थान में हुए भयानक हादसों में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Weather Update

हाइलाइट्स

  • कोहरे की चपेट में उत्तर भारत
  • जानें देश के मौसम का हाल

Weather Update: इस समय उत्तर भारत घने कोहरे और ठंड की चपेट में है. देश के कई राज्यों में पारा लुढ़का हुआ है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोहरे के चलते दृश्यता शून्य है, जिसके चलते हादसे हो रहे हैं. मंगलवार से बुधवार की रात तक  उत्तर प्रदेश, से पंजाब व राजस्थान में हुए भयानक हादसों में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.  जबकि, 46 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घने कोहरे के चलते ट्रेन और उड़ाने प्रभावित हुई हैं.

घने कोहरे के चलते 110 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं. जबकि, 50 से ज्यादा ट्रेनें निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

Train Late
Train Late

मौसम विभाग द्वारा सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में पूरा भारत कोहरे की चादर ओढ़े दिख रहा है. बुधवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में घना कोहरा छाया रहा है. बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक देश के कई शहरों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य रही. वहीं, पटियाला व श्रीनगर में 25-25 मीटर,  दिल्ली के सफदरजंग में 50-50 मीटर, उत्तर प्रदेश के बरेली, प्रयागराज और लखनऊ में 25-25 मीटर दृश्यता रही.

घने कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है. उत्तर प्रदेश में 12 मौतें हुई है. वहीं, राजस्थान में 3 तो पंजाब में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है.


उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे में बाइक और ट्रक की टक्कर के दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि 2 बसों व 2 कारों की टक्कर में एक महिला यात्री की मौत हो गई.