Weather Update Today: देशभर में आज का मौसम कई रंगों में नजर आ रहा है. एक ओर दिल्ली-एनसीआर, यूपी और राजस्थान जैसे इलाकों में लू और गर्म हवाओं ने हाल बेहाल कर रखा है, तो वहीं पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में तेज बारिश और आंधी ने दस्तक दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 17 अप्रैल के लिए अलग-अलग राज्यों में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम
बता दें कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज तेज गर्मी महसूस की जा रही है. तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आसमान साफ रहेगा और हल्की हवाएं चलेंगी, लेकिन कुछ इलाकों में लू का असर ज्यादा देखने को मिलेगा.
राजस्थान में धूल भरी आंधी का अलर्ट
वहीं राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जैसे शहरों में आज भीषण गर्मी रहेगी. अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी की संभावना है.
गुजरात में रेड अलर्ट
सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट जैसे शहरों में उमस भरा मौसम परेशान कर सकता है.
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश
मराठवाड़ा और कोंकण क्षेत्र में आज गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मुंबई और पुणे में मौसम शुष्क रहेगा.
यूपी और बिहार में गर्मी और आंधी का दोहरा प्रकोप
साथ ही लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में गर्मी से निजात नहीं है, वहीं बिहार और झारखंड में तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.
नार्थईस्ट राज्यों में भारी बारिश
इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है.