menu-icon
India Daily

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भीषण लू का प्रकोप, दक्षिण भारत में भारी बारिश, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

उत्तरी और पश्चिमी राज्यों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी हुआ है. राजस्थान के शुष्क मैदानी इलाकों से लेकर राष्ट्रीय राजधानी और गुजरात तक के नागरिक पहले से ही गर्मी महसूस की जा रही है. अगले 5-7 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. राजस्थान में भी अगले 4-5 दिनों में भीषण लू की स्थिति रहेगी, जिसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. अप्रैल से जून 2025 तक देश के कई हिस्सों में सामान्य से ज़्यादा तापमान और हीटवेव दिनों की संख्या में वृद्धि का संकेत दिया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Severe heat wave in many states including Delhi-NCR.
Courtesy: Pinterest

Weather Update: इस साल भारत के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को उत्तरी और पश्चिमी राज्यों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के शुष्क मैदानी इलाकों से लेकर राष्ट्रीय राजधानी और गुजरात तक के नागरिक पहले से ही गर्मी महसूस कर रहे हैं. आने वाले हफ्तों में गर्मी और भी बढ़ने की संभावना है.

आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में भी अगले चार से पांच दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी.

पंजाब और हरियाणा का हाल

उन्होंने कहा, 'गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में लू चलने की खबरें आ रही हैं, जिसके अगले 5-7 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. राजस्थान में भी अगले 4-5 दिनों में भीषण लू की स्थिति रहेगी, जिसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.'

अखिल ने यह भी बताया कि पंजाब और हरियाणा जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में लू चल सकती है. दिल्ली के बारे में उन्होंने कहा कि राजधानी में 7 अप्रैल तक लू जैसी स्थिति हो सकती है.

दिल्ली में लू जैसे हालात

उन्होंने कहा, 'दिल्ली में वर्तमान में तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक है, जो 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. 7 अप्रैल तक लू जैसी स्थिति होने की संभावना है. 8 से 10 अप्रैल के बीच पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की उम्मीद है, जिससे संभवतः आंधी, तेज हवाएं और बारिश हो सकती है.'

तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश

श्रीवास्तव ने कहा कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होने की संभावना है.

गरज के साथ बारिश

उन्होंने कहा, 'अगले दो दिनों में तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी वर्षा होने की संभावना है. 7 या 8 अप्रैल से भारत के पूर्वी भागों में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है.'

इस बीच, मौसम विभाग ने आगामी मानसून के लिए अल नीनो की स्थिति की संभावना से इनकार किया है, लेकिन आगे बहुत ज़्यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है. नवीनतम पूर्वानुमान में अप्रैल से जून 2025 तक देश के कई हिस्सों में सामान्य से ज़्यादा तापमान और हीटवेव दिनों की संख्या में वृद्धि का संकेत दिया गया है.

IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, 'हमें मानसून के मौसम में अल नीनो की स्थिति की उम्मीद नहीं है. अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक गर्मी होगी और कई राज्यों में अधिक लू चलने की संभावना है.'