menu-icon
India Daily

Mausam Update: अंडमान-निकोबार से लेकर आपके इलाके तक का मौसम अपडेट, यहां देखें

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में 15 और 16 जनवरी को घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इन प्रदेशों में छिटपुट बारिश होने का अलर्ट है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Mausam Update
Courtesy: x

Mausam Update: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 15 और 16 जनवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश हो सकती है. इस दौरान, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में भी घना कोहरा और हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति हो सकती है. 

दिल्ली में मौसम को लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें घने कोहरे और धुंध की चेतावनी दी गई है. 15 जनवरी को सुबह के समय घना कोहरा रहेगा और बादल छाने के साथ शाम या रात में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले सप्ताह घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. 

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदान में कोहरा

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में 15 और 16 जनवरी को घना कोहरा देखने को मिलेगा. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में 16 से 19 जनवरी तक बर्फबारी की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है. 15 और 16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट बारिश का अनुमान है. 15 जनवरी को पंजाब और हरियाणा में ओलावृष्टि भी हो सकती है. 

दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश

वहीं, दक्षिण भारत में बारिश जारी रहेगी. IMD के अनुसार, 15 और 16 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 15 जनवरी को कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में भी हल्की बारिश का अनुमान है.

अगले 24 घंटे में, उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD ने पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.