Weather Update : भारत में सर्दी का सितम कुछ इस कदर जारी है कि पूछिए ही मत. बुधवार को पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चादर में ओढ़े रहा. इसका असर ट्रेन और उड़ानों पर साफ दिखा. बुधवार की शाम बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके 716 इंदौर पहुंच गई. कोहरा इतना घना था कि दिल्ली की बजाए पायलट ने इंदौर में लैंडिंग करा दी. फ्लाइट इंदौर में रात 10 बजकर 15 मिनट पर लैंड हुई. इस विमान में कई हाई प्रोफाइल नेता बैठे थे.
कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके दी गई. विस्तार ने ट्वीट करते हुए लिखा- कि पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट नंबर यूके 716 को खराब मौसम के चलते दिल्ली की बजाए इंदौर की ओर डायवर्ट कर दिया गया है.
#DiversionUpdate: Flight UK716 from Patna to Delhi (PAT-DEL) has been diverted to Indore (IDR) due to bad weather at Delhi airport and is expected to arrive in Indore (IDR) at 2215 hours. Please stay tuned for further updates.
— Vistara (@airvistara) December 27, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद, राजद के राज्यसभा सांसद एडी सिंह, सांसद गिरिधारी यादव समेत 180 यात्री इस फ्लाइट में सवार थे.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक विमान चला रहे पायलट को कम विजिबिलिटी में विमान को लैंड कराने का अनुभव नहीं था. इसलिए उसने विमान को दिल्ली की बजाए इंदौर में लैंड कराई. इंदौर पहुंचने के बाद विमान इंदौर से दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर पाए. बुधवार को उत्तर भारत में घना कोहरा छाया था जिसके चलते उड़ानों के रूट डायवर्ट किए गए थे. इस विमान में बैठे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी गुरुवार सुबह 5:30 बजे अमृतसर (हवाई अड्डा)-0, पटियाला-25, श्रीनगर-25, बरेली-25, लखनऊ-25, प्रयागराज-25 एवं वाराणसी-50, झाँसी-200, गंगानगर-50, कोटा-500, दिल्ली- सफदरजंग-50, दिल्ली (पालम) में दृश्यता दर्ज की गई, 125 दर्ज की गई.