menu-icon
India Daily

कोहरे ने पायलट का दिमाग किया शून्य! दिल्ली की बजाय इंदौर पहुंची फ्लाइट, फंसे रहे ये दिग्गज नेता  

Weather Update: पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके 716 इंदौर पहुंच गई. फ्लाइट इंदौर में रात 10 बजकर 15 मिनट पर लैंड हुई. इस विमान में कई हाई प्रोफाइल नेता बैठे थे. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Weather News

हाइलाइट्स

  • दिल्ली की बजाए इंदौर पहुंची फ्लाइट
  • घने कोहरे के चलते लिया गया फैसला

Weather Update : भारत में सर्दी का सितम कुछ इस कदर जारी है कि पूछिए ही मत. बुधवार को पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चादर में ओढ़े रहा. इसका असर ट्रेन और उड़ानों पर साफ दिखा. बुधवार की शाम बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके 716 इंदौर पहुंच गई. कोहरा इतना घना था कि दिल्ली की बजाए पायलट ने इंदौर में लैंडिंग करा दी. फ्लाइट इंदौर में रात 10 बजकर 15 मिनट पर लैंड हुई. इस विमान में कई हाई प्रोफाइल नेता बैठे थे. 

कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके दी गई. विस्तार ने ट्वीट करते हुए लिखा- कि  पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट नंबर यूके 716 को खराब मौसम के चलते दिल्ली की बजाए इंदौर की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद, राजद के राज्यसभा सांसद एडी सिंह, सांसद गिरिधारी यादव समेत 180 यात्री इस फ्लाइट में सवार थे. 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक विमान चला रहे पायलट को कम विजिबिलिटी में विमान को लैंड कराने का अनुभव नहीं था. इसलिए उसने विमान को दिल्ली की बजाए इंदौर में लैंड कराई. इंदौर पहुंचने के बाद विमान इंदौर से दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर पाए. बुधवार को उत्तर भारत में घना कोहरा छाया था जिसके चलते उड़ानों के रूट डायवर्ट किए गए थे. इस विमान में बैठे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.  

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी गुरुवार सुबह 5:30 बजे अमृतसर (हवाई अड्डा)-0, पटियाला-25, श्रीनगर-25, बरेली-25, लखनऊ-25, प्रयागराज-25 एवं वाराणसी-50, झाँसी-200, गंगानगर-50, कोटा-500, दिल्ली- सफदरजंग-50, दिल्ली (पालम) में दृश्यता दर्ज की गई, 125 दर्ज की गई.