menu-icon
India Daily

Weather Update: होली पर रंगों के संग बरसेंगे बादल, कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार; IMD का अलर्ट जारी

Weather Update: दिल्ली में होली के अवसर पर मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Weather Update
Courtesy: Social Media

Weather Update Today: दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में बढ़ती गर्मी के बीच होली पर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है, जिससे तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

आपको बता दें कि होली के दिन लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो सकता है, क्योंकि उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ेगी. इस बदलाव के कारण होली खेलने के दौरान बारिश में भीगना थोड़ा ठिठुरन भरा हो सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम में बदलाव

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान से सटे क्षेत्रों में ऊपरी चक्रवाती हवाओं का दबाव बन रहा है, जिससे उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम परिवर्तन देखने को मिलेगा.

तापमान में गिरावट, बादलों की आवाजाही जारी

बता दें कि दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा में भी बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत के अनुसार, "आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बढ़ती गर्मी पर ब्रेक लगेगा."

दिल्ली में गर्मी का प्रकोप, अब मिलेगी राहत

वहीं, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक था. यह इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह हल्का कोहरा रह सकता है, जबकि दिनभर बादल छाए रहेंगे. दोपहर में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. गुरुवार से शनिवार तक रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है.