menu-icon
India Daily

उत्तर भारत में मौसम का यू-टर्न, बारिश ने एक बार फिर बढ़ाई ठंड

23 January Weather Update: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में ठंड का असर जारी रहेगा. लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और ठंडी हवाओं से बचने का प्रयास करें. आज का मौसम दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश में कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
23 January Weather Update

23 January Weather Update: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में ठंड का असर जारी रहेगा. लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और ठंडी हवाओं से बचने का प्रयास करें. आज का मौसम दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश में कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं.बुधवार रात हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब में बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को शीतलहर और गलन का अनुभव हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज, 23 जनवरी, को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में तापमान काफी नीचे चला गया है.

दिल्ली का मौसम: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से दिन में अच्छी धूप निकल रही थी, लेकिन बुधवार रात की बारिश ने ठंड को वापस ला दिया. बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

उत्तर प्रदेश का मौसम:

उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है. आने वाले एक-दो दिनों में कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. जिन इलाकों में बारिश नहीं होगी, वहां भी ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आएगी. 26 और 27 जनवरी को कई जगहों पर हल्का और मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.

राजस्थान और बिहार का मौसम:

राजस्थान और बिहार में भी ठंड बढ़ गई है. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. बिहार में भी पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी का असर देखा जा रहा है. बिहार के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.