menu-icon
India Daily

Weather Updates: कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानिए अपने राज्य का हाल

weather today: मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रयागराज, बुंदेलखंड जैसे जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है लेकिन पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश के ज्यादा आसार नहीं है.वहीं राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में कल बारिश होगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Today Weather
Courtesy: Social Media

हर राज्यों में मौसम लगातार करवट ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से यूपी में बारिश दो कहीं धूप जैसी स्थिति दिख रही है. हालांकि राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और अगले कुछ दिनों तक इससे निजात मिलने की उम्मीद दिख नहीं रही है. दिल्ली एनसीआर में आज यानी 9 सितंबर की सुबह भी आसमान में बादल ने चादर ओढ रखा है, इसके अलावा कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई. यहां देर शाम को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

10 सितंबर यानी कल यूपी में बारिश का दायरा बढ़ने के आसार हैं, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के दोनों हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि आज यहां बारिश के कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रयागराज, बुंदेलखंड जैसे जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है लेकिन पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश के ज्यादा आसार नहीं है.


आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो कल से यूपी में फिर बारिश होगी. इस दौरान उमस कमी नजर आएगी. 10 सितंबर को पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के चांस हैं.

ओडिशा के पांच जिलों में रेड अलर्ट

बता दें कि आज बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर प्रदेश में बना दबाव क्षेत्र तीव्र होकर गहरे दबाव में बदलने वाला है, जिसके कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने ओडिशा के पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जहां पहले से ही कई हिस्सों में बारिश हो रही है. 

 

आज आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?

शहर  न्यूनतम तापमान (°C)   अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 25 34
नोएडा 26  33
गाजियाबाद 26  34
पटना 27 34
लखनऊ 27 35
मुंबई 26 34
अहमदाबाद 27 34
जम्मू 22 34
जयपुर 24 31