menu-icon
India Daily

विदाई से पहले मानसून ने ली कुछ ऐसे करवट, 31 डिग्री तक पहुंचा तापमान

शहर में रविवार को काफी उमस देखने को मिली,  लोग बारिश का इंतजार करते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. कल का तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो, तापमान में गर्मी और बढ़ेगी. रविवार को सुबह से ही धूप देखने को मिली थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
mausam
Courtesy: X

शहर में रविवार को काफी उमस देखने को मिली,  लोग बारिश का इंतजार करते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. कल का तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो, तापमान में गर्मी और बढ़ेगी. रविवार को सुबह से ही धूप देखने को मिली थी.

अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम 22.2 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान में बदलाव नहीं हुआ लेकिन रात में 0.2 डिग्री की गिरावट तापमान में देखा गया. अब तक कुल 1007 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं पिछली बार इसका औसत 863 मिमी ही वर्षा हुई थी.

रविवार को मौसम ठीक-ठाक था. सुहावना होने के कारण लोग मौसम का लुफ्त लेते दिखाई दिए. चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को रात में 11 बजे बारिश शुरू हुई थी और ये बारिश रविवार को सुबह तक रही. बारिश का असर शहर के तापमान पर भी पड़ा. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कैसे नापते है मौसम

मौसम यंत्र ऐसा उपकरण है जिनका उपयोग मौसम की विभिन्न परिस्थितियों को मापने और समय के साथ मौसम के पैटर्न को ट्रैक करने के लिए किया जाता है. ये यंत्र मौसम के डेटा को समझने के लिए होता है.

1. थर्मामीटर (Thermometer)

थर्मामीटर तापमान मापने के लिए उपयोग किया जाता है. यह यंत्र वायुमंडल के तापमान को मापकर हमें यह जानने में मदद करता है कि वर्तमान में मौसम ठंडा है या गर्म. थर्मामीटर के विभिन्न प्रकार होते हैं, जैसे कि पारा थर्मामीटर, अल्कोहल थर्मामीटर, और डिजिटल थर्मामीटर.

2. प्लेवियोमीटर (Pluviometer)

प्लेवियोमीटर वर्षा के स्तर को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है. यह यंत्र वर्षा की मात्रा को मापता है, जिससे यह पता चलता है कि किसी विशेष समय में कितनी वर्षा हुई है. यह जानकारी कृषि, जल संसाधन प्रबंधन और मौसम विज्ञान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है.