menu-icon
India Daily

Monsoon Alert: जगह-जगह लग रही आग, बेहोश हो रहे लोग, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत

IMD Weather Update: मौसम विभाग ने कई राज्य में हीट वेव अलर्ट जारी किया गया है. गर्से से परेशान लोग बारिश होने का बेहद इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने चिलचिलाती गर्मी से कब राहत मिलेगी इसके बारे में जानकारी दी है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
IMD Weather Update
Courtesy: Pinterest

Weather Update: पिछले कई दिनों से कुछ राज्यों में लोग भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. भारत के कई इलाकों में लोग हीट वेव का भी शिकार हो रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी ने तापमान का सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजस्थान राज्य में पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, देश की राजधानी में भी तापमान 49  डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. तपती गर्मी से लोग बेहाल हो चुके हैं. 

ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्य में हीट वेव अलर्ट जारी किया गया है. लोग तापमान कम होने की आस में बैठे हुए हैं. गर्मी से परेशान लोग बारिश होने का बेहद इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने चिलचिलाती गर्मी से कब राहत मिलेगी इसके बारे में जानकारी दी है. 

इन राज्यों में हीट वेव जारी 

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने भीषण गर्मी के बारे में बात करते हुए कहा, "हमने अभी 2 दिनों के लिए बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्यों के लिए गंभीर हीटवेव जारी किया है इसके साथ वॉर्म लाइट भी जारी किया है. वॉर्म लाइट के दौरान दिन और रात दोनों वक्त टेंपरेचर ज्यादा रहता है.

केरल राज्य में मानसून 

नरेश कुमार आगे बताते हैं, "3 दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी से जब वहां नमी आएगी तो हालातों में सुधार होगा. फिलहाल उत्तराखंड में बारिश हो रही हैं इसका कारण  बे ऑफ बंगाल की हवाएं हैं. इसके बाद पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना है. मानसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, हमारा अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे में मानसून केरल में आ सकता है."