menu-icon
India Daily

बिहार में हो रही बारिश, दिल्ली से UP तक धूल भरी आंधी, पहाड़ी राज्यों में अलर्ट, जान लें IMD का अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार, चेतावनी जारी की गई है कि एक ताजा और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. आईएमडी ने 30 अप्रैल से 4 मई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज, तूफान और बिजली के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Rain in Bihar, dust storm from Delhi to UP, alert in hilly states, know IMD update
Courtesy: Pinterest

Weather Update: भारत के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, जिससे लोग बेहाल हैं. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक इन दिनों तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में दिनभर हवा चलती रही, साथ ही बादलों की आवाजाही भी रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ इलाकों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण भारत के कई इलाकों में भी धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उत्तर पश्चिमी राज्यों में भी मौसम खराब है. आईएमडी ने कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.

उत्तराखंड के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश की संभावना है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इन इलाकों में गरज के साथ बारिश और निचले इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है. गुरुवार को पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.

इन इलाकों में तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, चेतावनी जारी की गई है कि एक ताजा और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. आईएमडी ने 30 अप्रैल से 4 मई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज, तूफान और बिजली के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक बारिश हो सकती है, साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी बारिश हो सकती है. इनके अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली में 1 मई को और राजस्थान में 1 और 2 मई को धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

यहां बहुत गर्मी पड़ेगी.

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर भीषण गर्मी और गर्म मौसम रहने की संभावना है. 29 और 30 अप्रैल को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. चक्रवात से महाराष्ट्र और गुजरात के प्रभावित होने की संभावना है.