Delhi Assembly Elections 2025

दिल्ली और राजस्थान समेत इन राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: पूरे भारत में बारिश के कारण मौसम काफी सुहावना हो रहा है. भारत की राजधानी समेत कई राज्यों में खूब बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा राजस्थान में भी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम.

Pinterest
India Daily Live

Weather Update: पूरे भारत में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली, राजस्थान, एमपी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में खूब बारिश हो रही है. मंगलवार की बात करें तो दिल्ली में तेज धूप निकली थी. कुछ जगह हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली. IMD रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश होने के अनुमान हैं. IMD ने जानकारी दी कि दो दिन तक दिल्ली में येलो अलर्ट लागू रहेगा. इसके अलावा आज उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा कई राज्य में बारिश होने की संभावना है.

IMD के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम तापमान टेंपरेचर 35 और 26 डिग्री सेल्सियस की बीच रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे का AQI शाम चार बजे 88 रहा था जो satisfactory category में आता है. गाजियाबाद में भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज बारिश होने की संभावना है. स्थानीय मौसम विभाग ने  'येलो अलर्ट' जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश का मौसम

हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और 707 सहित कुल 78 सड़कें बंद कर दी है. इसकी जानकारी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने दी है. बता दें, हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शिमला में भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान राज्य की बात करें तो यहां बारिश का दौर जारी है. उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कई जगह 24 घंटे में भारी बारिश हुई. IMD ने कई जगह बारिश होने का अनुमान लगाया है.  गंगानगर, सिरोही, सीकर राजसमंद, जालोर, झालावाड़ और नागौर में हल्की-फुल्की बारिश होनी आशंका है. यपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हफ्ते  राज्य में बारिश जारी रहने के आसार हैं.