menu-icon
India Daily

Weather: दिल्ली की ठंड ने तोड़ा कड़ाके का रिकॉर्ड, 11 साल में तीसरा सबसे ठंडा रहा गुरुवार का दिन

Weather in Delhi: पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में गर्मी रही, लेकिन इस साल जनवरी में सर्दी खूब पड़ रही है. दिल्लीवासी दिन में भी ठंड से कांप रहे हैं. पिछले दो साल में यह सबसे ठंडा जनवरी है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
delhi winter

Weather in Delhi:  पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में गर्मी रही, लेकिन इस साल जनवरी में सर्दी खूब पड़ रही है. दिल्लीवासी दिन में भी ठंड से कांप रहे हैं. पिछले दो साल में यह सबसे ठंडा जनवरी है.

11 साल में तीसरा सबसे ठंडा दिन

बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री नीचे 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यह 11 साल में तीसरा सबसे ठंडा दिन था. गुरुग्राम में भी दिन का तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

बृहस्पतिवार को दिल्ली में सुबह से ही घना कोहरा छाया था. कोहरे के कारण कई उड़ानें विलंब से रवाना हुईं. दिन में बादल छाए रहे और सूरज नहीं निकला. लोगों को ठंड से बचने के लिए रजाई-कंबल में लिपटना पड़ा या फिर हीटर और अलाव के पास जाना पड़ा.

शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी सुबह के समय हल्के से मध्यम श्रेणी का कोहरा होगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार कोल्ड डे की स्थिति बनने के पीछे बादल छाए रहना, हवा में नमी और उत्तर पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवा चलना है. शनिवार को भी बहुत राहत मिलने के आसार नहीं हैं. सोमवार और मंगलवार को हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी.