menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: 'हमें इंसाफ चाहिए...', अमित शाह से मिलते ही फूट-फूटकर रो पड़े पहलगाम पीड़ितों के परिजन; VIDEO

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों से मिले.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pahalgam Terror Attack
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हमले के स्थान पर पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान गम और गुस्से से भरे परिजन उनके सामने फफक कर रो पड़े और कहा, ''हमें इंसाफ चाहिए... हमारे साथ न्याय हो.'

सरकार एक्शन मोड में, पीएम ने रद्द किया विदेश दौरा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की गंभीरता को देखते हुए सऊदी अरब दौरे को तत्काल प्रभाव से रद्द कर भारत लौटने का निर्णय लिया. दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर आपात बैठक बुलाई जिसमें NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री शामिल हुए. बैठक में सुरक्षा रणनीतियों, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा हुई. यह स्पष्ट संकेत है कि केंद्र सरकार इस हमले को लेकर बेहद गंभीर है.

'पुरुष पर्यटकों को बनाया गया निशाना'

वहीं बताते चले कि हमले में घायल हुई असावरी जगदाले ने बताया कि वह अपने पिता, मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहलगाम घूमने गई थीं. आगे उन्होंने बताया, ''आतंकियों ने मिनी स्विट्जरलैंड में हमारे पापा और चाचा को गोली मार दी. वहां कई लोग थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर पुरुषों को टारगेट किया.''