'हम चुनाव लड़ना और जीतना जानते..', अधीर रंजन ने CM बनर्जी पर इशारों ही इशारों में बोला करारा हमला

 पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने इंडिया गठबंधन सहयोगी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने इंडिया गठबंधन सहयोगी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. चौधरी का बयान उस खबर के एक दिन बाद आई है जिसमें कहा गया था कि TMC पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.

'हम चुनाव लड़ना और जीतना जानते हैं'

अधीर रंजन ने सिलीगुड़ी में मीडिया से बात करते हुए कहा "हम चुनाव लड़ना और जीतना जानते हैं. जो लोग सोचते हैं कि मैं कोई कारक नहीं हूं, यह ठीक है. मुझे किसी की परवाह नहीं है. हमारे नेता पहले ही बोल चुके हैं. मैं चुनाव लड़कर और जीतकर ही यहां तक ​​पहुंचा हूं." 

2024 चुनाव लड़ने को लेकर TMC की बड़ी प्रतिक्रिया 

अधीर रंजन की प्रतिक्रिया बंगाल के टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हम सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 42 में से 18 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया. कांग्रेस सिर्फ 2 सीटें जीत सकी, जबकि ममता बनर्जी की पार्टी ने 22 सीटें जीती थी. 

TMC की सभी 42 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी 

सूत्रों के मुताबिक बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला इकाई की हुई संगठनात्मक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि अगर इंडिया गठबंधन में उचित महत्व नहीं दिया गया तो TMC राज्य की सभी 42 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनावी लड़ाई के लिए तैयार रहे. दरअसल ममता बनर्जी ने यह बात बंद कमरे में हुई पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान कहीं. मुर्शिदाबाद जिले में तीन लोकसभा सीटें हैं. जंगीपुर, बेरहामपुर और मुर्शिदाबाद. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने बेरहामपुर सीट जीती, जबकि अन्य दो सीटें टीएमसी ने जीती थी. 

'बंगाल में TMC ही BJP को दे सकती है मात'

दरअसल बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी का मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी ही बीजेपी से लड़ेगी, जबकि इंडिया गठबंधन देश के बाकी हिस्सों में होगा. बंगाल में सिर्फ टीएमसी ही बीजेपी को मात दे सकती है और पूरे देश में दूसरों के लिए एक मॉडल स्थापित कर सकती है. टीएमसी का कहना है कि कांग्रेस को स्वीकार करना चाहिए कि वे बंगाल में बहुत कमजोर हैं. टीएमसी ने पहले ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को अपना विचार बता दिया है. हम इंडिया ब्लॉक के प्रति प्रतिबद्ध हैं और बीजेपी को हराने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेते हैं. हम ईमानदारी से चाहते हैं कि कांग्रेस नेतृत्व बंगाल इकाई की सीमाओं और कमजोरियों को स्वीकार करे और हमें राज्य में लड़ाई का नेतृत्व करने की अनुमति दें.