Pahalgam Terror Attack 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मंगलवार को हुए हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, ''हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम आतंकवाद को हर स्तर पर खारिज करते हैं.''
हमले के बाद जम्मू में भड़का गुस्सा, पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
इस दर्दनाक हमले के बाद जम्मू शहर में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए. राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राकेश कुमार की अगुवाई में मार्च निकाला और पाकिस्तान का झंडा जलाया. प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए विशेष अभियान की मांग की.
वहीं राकेश कुमार ने पत्रकारों से कहा, ''यह हमला अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले किया गया है और इसका मकसद साफ है कि हिंदू तीर्थयात्रियों में डर फैलाना. बचे हुए लोगों ने बताया कि हमलावरों ने गोली मारने से पहले उनकी पहचान पूछी थी, जो साफ तौर पर लक्षित हमले की ओर इशारा करता है.''
We have absolutely nothing to do with it. We reject terrorism in all its forms and everywhere, says Pakistan's Defence Minister Khawaja Asif on the #Pahalgam attack.#pahalgamattack pic.twitter.com/qGiTz6uVOn
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) April 23, 2025
मोदी ने ली सुरक्षा हालात की समीक्षा
बताते चले कि हमले की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी यात्रा बीच में छोड़ दी और बुधवार सुबह दिल्ली लौटते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एयरपोर्ट पर उच्च स्तरीय बैठक की.
इतना ही नहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और भारत के साथ एकजुटता दिखाई. साथ ही उन्होंने एक नेपाली नागरिक के घायल होने की पुष्टि की और आवश्यक सहायता का आश्वासन भी दिया.
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने ट्वीट किया, "पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना। नेपाल भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और आतंकवाद के किसी भी और सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है। पीड़ितों में एक नेपाली नागरिक की रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए निकट… pic.twitter.com/hZYdx2jMUM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025