menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: 'हमारा कोई लेना-देना नहीं...', फिर वही पुराना राग; पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान ने झाड़ा अपना पल्ला

Pahalgam Terror Attack 2025: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जिसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, ''हमारा इससे कोई संबंध नहीं है। हम हर स्तर पर आतंकवाद का विरोध करते हैं.''

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pakistan Defence Minister Khawaja Asif
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मंगलवार को हुए हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, ''हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम आतंकवाद को हर स्तर पर खारिज करते हैं.''

हमले के बाद जम्मू में भड़का गुस्सा, पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

इस दर्दनाक हमले के बाद जम्मू शहर में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए. राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राकेश कुमार की अगुवाई में मार्च निकाला और पाकिस्तान का झंडा जलाया. प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए विशेष अभियान की मांग की.

वहीं राकेश कुमार ने पत्रकारों से कहा, ''यह हमला अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले किया गया है और इसका मकसद साफ है कि हिंदू तीर्थयात्रियों में डर फैलाना. बचे हुए लोगों ने बताया कि हमलावरों ने गोली मारने से पहले उनकी पहचान पूछी थी, जो साफ तौर पर लक्षित हमले की ओर इशारा करता है.''

मोदी ने ली सुरक्षा हालात की समीक्षा

बताते चले कि हमले की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी यात्रा बीच में छोड़ दी और बुधवार सुबह दिल्ली लौटते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एयरपोर्ट पर उच्च स्तरीय बैठक की.

इतना ही नहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और भारत के साथ एकजुटता दिखाई. साथ ही उन्होंने एक नेपाली नागरिक के घायल होने की पुष्टि की और आवश्यक सहायता का आश्वासन भी दिया.