भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी का ड्रग्स टेस्ट कराने की मांग करने वाली कंगना रनौत ने अब कहा है कि राहुल गांधी जो बातें करते हैं, उनका कोई तुक नहीं होता है और उनकी बातें किसी को समझ में भी नहीं आती हैं. बजट के दौरान राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि वह देश का मजाक उड़ाते हैं और बजट को हलवा बताते हैं. कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते हो रही दुर्घटनाओं पर भी कहा है कि दिल्ली में अपना काम खत्म करने बाद वह हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगी.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते मची तबाही को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि इसको लेकर खुद पीएम मोदी ने पूरी जानकारी ली है. कंगना ने कहा कि दिल्ली में अपना काम खत्म करने बाद वह भी हिमाचल प्रदेश जाएंगी. हिमाचल की भौगोलिक स्थिति का जिक्र करते हुए कंगना ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश का 70 पर्सेंट इलाका मेरे ही लोकसभा क्षेत्र में मंडी में आता है. एक बार में हर जगह नहीं देख सकते हैं लेकिन प्रयास जारी हैं. मैं यहां दिल्ली में अलग-अलग मंत्रियों से मिलकर और मदद मांग रही हैं.'
आज संसद में राहुल गांधी के बारे में सवाल पूछे जाने पर कंगना रनौत ने कहा, 'राहुल जी के बारे में हम क्या कहें? उनकी किसी बात का न तो कोई तुक है, न ढंग है. न ही हमें उनकी बातें समझ आती हैं. आपने भी देखा है कि ये चक्रव्यूह कहना और सबसे निंदाजनक है कि वह देश के प्रति जो शब्द का इस्तेमाल करते हैं. देश का हलवा बंट रहा है और सब खा रहे हैं. उनकी दादी ने भी देश के कई बजट बनाए हैं, उनको हलवा कहना और देश को मिल बांटकर खाना, इस तरह की बातों को इंप्लाइ करना. यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है.'
राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कंगना ने कहा, 'जैसा कि अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये जो कांग्रेस की मानसिकता है, देश का बंटवारा करके खाना, यह नेहरू के टाइम से चली आ रही है और इस मानसिकता को बदलना होगा. देश कोई खाने की चीज नहीं है, देश सेवा की चीज है. आप नेता हैं तो आप देश की सेवा के लिए बने हैं. आप देश को काटकर, मिल-बांटकर खाने के लिए नहीं बने हैं. देश का बजट एक संवैधानिक तरीके से बनता है उसको भी मान मिलना चाहिए. उसके बारे में ऐसा कहना बहुत निंदाजनक है.'