menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: 'हम तैयार हैं...' पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का बड़बोलापन, डर को छुपा रही बयानबाजी

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सोशल मीडिया और मीडिया में हलचल मची हुई है. पाकिस्तान ने इस घटना से खुद को अलग करते हुए कोई जिम्मेदारी नहीं ली है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pahalgam Terror Attack
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की मीडिया और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. पाकिस्तान ने इस हमले से तुरंत पल्ला झाड़ते हुए खुद को इससे अलग बता दिया, लेकिन अंदरूनी डर ये है कि भारत कहीं जवाबी कार्रवाई न कर दे.

बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हमारा इस हमले से कोई संबंध नहीं है. पाकिस्तान हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा करता है.'' हालांकि ये बयान भारत में लोगों को ज्यादा भरोसेमंद नहीं लगा.

सोशल मीडिया पर पाक नागरिकों की प्रतिक्रिया

वहीं पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने X पर लिखा, ''पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला शर्मनाक और निंदनीय है.''
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नागरिक यासिर मकबूल ने लिखा, ''इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. आतंकवाद कहीं भी हो, बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.''

भारत के जवाबी एक्शन का डर

इतना ही नहीं आगे एक पत्रकार साइरल अलमिदा ने आशंका जताई कि ''अगर भारत ने हमले की जिम्मेदारी तय कर ली और कार्रवाई की, तो क्या उसे रोका जा सकता है?'' इसको लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर कई यूजर्स भारत के हमले की आशंका जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग भारत को 'खामियाजा चुकाने' की धमकी भी दे रहे हैं.

'हम तैयार हैं' - बासित का पलटवार

इसके अलावा, भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक्स पर लिखा, ''हमें पूरा यकीन है कि किसी भी भारतीय हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है. इस बार भारत को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.''

जनरल मुनीर का पुराना वीडियो भी वायरल

वहीं पाकिस्तानी यूजर उमर अजहर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें जनरल मुनीर ने कहा था, ''पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों को अकेला नहीं छोड़ेगा.'' उमर ने कहा कि ये बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना था और अब उसके गंभीर नतीजे सामने आ सकते हैं.

दो पाकिस्तानी आतंकी शामिल

बताते चले कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले की जांच में पाया है कि हमले में दो पाकिस्तानी आतंकियों की भूमिका थी, साथ ही दो स्थानीय आतंकी भी इसमें शामिल थे. फिलहाल सेना इनकी तलाश में जम्मू-कश्मीर के जंगलों में ऑपरेशन चला रही है.

सम्बंधित खबर