menu-icon
India Daily

वायनाड में तीन बाघ मृत पाए गए, वन विभाग ने जांच के आदेश दिए

केरल वन विभाग ने बुधवार को तीन बाघों की मौत की जांच के आदेश दिए, जिनके शव इस पहाड़ी जिले में दो स्थानों पर पाए गए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
wayanad three tigers dead
Courtesy: social media

केरल के वायनाड जिले में तीन बाघों के मृत पाए जाने के बाद वन विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के कुरिच्याड वन रेंज और व्याथिरी वन प्रभाग में हुई है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो बाघों के शव कुरिच्याड वन रेंज में जबकि एक बाघ का शव व्याथिरी वन प्रभाग में मिला है. उन्होंने बताया कि बाघों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. वन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने घटना की जांच के लिए एक विशेष दल का गठन किया है. उन्होंने बताया कि जांच दल बाघों की मौत के कारणों का पता लगाएगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच, वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बाघों के शवों के पास न जाएं और न ही उनके साथ कोई फोटो खिंचवाएं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)