केरल के वायनाड जिले में तीन बाघों के मृत पाए जाने के बाद वन विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के कुरिच्याड वन रेंज और व्याथिरी वन प्रभाग में हुई है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो बाघों के शव कुरिच्याड वन रेंज में जबकि एक बाघ का शव व्याथिरी वन प्रभाग में मिला है. उन्होंने बताया कि बाघों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. वन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने घटना की जांच के लिए एक विशेष दल का गठन किया है. उन्होंने बताया कि जांच दल बाघों की मौत के कारणों का पता लगाएगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस बीच, वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बाघों के शवों के पास न जाएं और न ही उनके साथ कोई फोटो खिंचवाएं.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)