menu-icon
India Daily

राहुल-प्रियंका-सिद्धारमैया के फोटो पर एक्शन! वायनाड में बंटने आईं फूड किट पर केरल पुलिस ने दर्ज की FIR

केरल पुलिस ने यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 173 और 'जन प्रतिनिधित्व अधिनियम' के तहत दर्ज किया है. बता दें कि, वायनाड विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
 Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi
Courtesy: Social Media

Wayanad bypoll: केरल पुलिस ने शनिवार (9 नवंबर) को वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर वाले खाद्य किट से जुड़े मामले में केस दर्ज किया है. दरअसल, ये  मामला चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस द्वारा किट्स की बरामदगी के बाद दर्ज हुआ है. जो आगामी उपचुनावों से पहले पाए गए थे. इन किट्स में कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें थीं, और इनके चुनावी प्रभाव को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल पुलिस ने यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 173 और 'जन प्रतिनिधित्व अधिनियम' के तहत दर्ज किया है. बता दें कि, वायनाड विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. स्थानीय पुलिस और चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉड ने 30 किट्स जब्त किए थे, जिनमें चाय, चीनी और चावल जैसी सामान्य सामग्री थी. किट्स एक आटा मिल के पास पाए गए थे, जो एक स्थानीय कांग्रेस नेता के घर के नजदीक स्थित था.

कांग्रेस ने किया बचाव, लेफ्ट ने उठाए सवाल 

कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि ये किट्स जुलाई 30 की वायनाड में आई भूस्खलन आपदा के शिकारों के लिए थे. वहीं, सत्ताधारी लेफ्ट फ्रंट ने आरोप लगाया कि इन किट्स का उद्देश्य उपचुनाव में वोटरों को प्रभावित करना था. इन किट्स में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की तस्वीरें भी शामिल थीं.

चुनाव पर प्रभाव की हो रही जांच

एक सरकारी अधिकारी ने पुष्टि की कि इन किट्स के उद्देश्य और चुनाव पर उनके प्रभाव की जांच की जा रही है. प्रियंका गांधी, जो कि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) से उम्मीदवार हैं, वायनाड उपचुनाव में सीपीआई के कैंडिडेट सत्यन मोकरी और बीजेपी की नव्या हरिदास से मुकाबला करेंगी.

जानिए कांग्रेस के लिए वायनाड उपचुनाव क्यों है खास?

वायनाड उपचुनाव इसलिए महत्वपूर्ण हो गया था क्योंकि राहुल गांधी ने इस सीट को छोड़ दिया था, ताकि वह रायबरेली सीट को बनाए रख सकें. इस साल के सामान्य चुनावों में दोनों सीटें जीतने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था.