menu-icon
India Daily

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देशभर में शोक की लहर, PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह के निधन पर देशभर में शोक की लहर है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
pm formar
Courtesy: x

PM Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. गुरुवार 26 दिसंबर को देर रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देशभर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया. PM मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल एक्स पर लिखा, "भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक, डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मन रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर, वह एक सम्मानित अर्थशास्त्री बन गए. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर भी काम किया और एक मजबूत छाप छोड़ी. पिछले कुछ वर्षों में हमारी आर्थिक नीति पर, संसद में उनके हस्तक्षेप भी व्यावहारिक थे, हमारे प्रधानमंत्री के रूप में, उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए."

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख 

वहीं मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें."

मनमोहन सिंह के निधन पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ ने लिखा, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरा दुख हुआ. उन्होंने कठिन समय के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'

अखिलेश यादव ने जताया दुख 

वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शोक जताया. उन्होंने लिखा, "सत्य और सौम्य व्यक्तित्व के धनी महान अर्थशास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन एक अंतरराष्ट्रीय अपूरणीय क्षति है. भावभीनी श्रद्धांजलि."

CM नीतीश कुमार ने किया पोस्ट 

बिहार के CM नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद. वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे। उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है."

अरविन्द केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनकी विद्वता और सादगी के गुणों को शब्दों में पिरोना असंभव है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति."