Holi 2025

'टंकी से पानी न बहे, कार मत धोना...', पानी बचाने के लिए दिल्ली सरकार का नया आदेश, चालान भी कटेगा

Water Shortage In Delhi: भारी गर्मी के कारण देश के कई हिस्सों में लू का अलर्ट है. अस बीच राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत होने लगी है. इससे बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है.आइये जानें इसमें कौन-कौन से निर्देश आम लोगों के लिए दिए गए हैं.

ANI

Water Shortage In Delhi: दिल्ली NCR समेत देश के कई इलाकों में भारी गर्मी बढ़ रही है. लू का अलर्ट जारी है. ऐसे में पानी और बिजली की मांग बढ़ने लगी है. दिल्ली में अब गर्मी के बाद कई इलाकों में पानी की किल्लत होती जा रही है. ऐसे में सरकार अलर्ट हो गई है. पानी की समस्या से बचने के लिए सरकार ने आदेश जारी किए हैं. इसमें दिल्ली वालों के लिए कई निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के CEO को पत्र लिखा है. इसमें निर्देश दिया है कि वे तुरंत दिल्ली में 200 टीमें तैनात करें, ताकि पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के उपयोग पर नकेल कसी जा सके.

2000 का जुर्माना हो सकता है

मंत्री को ओर जारी आदेश के अनुसार, कल यानी 30 मई सुबह 8 बजे से टीमें तैनात की जाएंगी. पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट दिया जाएगा.

लोगों से सरकार की अपील

इसके साथ दिल्ली सरकार ने लोगों से पानी कम उपयोग करने और लापरवाही न बरतने की अपील की है. जल मंत्री ने बताया कि समस्या को कम करने के लिए 14 घंटे बोरवेल चलाए जा रहे हैं. वाटर टैंकर की संख्या बढ़ाई गई है. इसके अलावा उन्होंने गाड़ी धोने, पानी का मोटर चलाकर छोड़ देने, पानी बर्बादी न करने, टंकी से पानी लीक न हो इस बात को पुख्ता करने की अपील की है.

दिल्ली का जल स्तर गिरा

अप्रैल 2023 में दिल्ली के वजीराबाद में जलस्तर 674.5 फीट था. इस हरियाणा मई से ही दिल्ली के हिस्से का पानी कम कर दिया है. इस कारण यमुना का जलस्तर लगातार गिर रहा है. वहीं इस साल मई के पहले हफ्ते में वजीराबाद का जलस्तर 674.5 फीट था. एक सप्ताह के अंदर यह गिरकर 672 फीट हो गया है. 20 मई को 671, 24 मई को 670.2 और 28 मई को 669.8 फीट पर पहुंच गया है.